जशपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को एक चुनावी सभा में जमकर हमला बोला। नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी लूट, अत्याचार, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का पर्याय है। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में भूपेश बघेल सरकार लूट और धोखे की गारंटी है। नड्डा ने लोगों से पूछा कि यह धोखेबाज और लूट की सरकार है या नहीं, लोगों ने नड्डा के सवाल पर ‘हां’ में जवाब दिया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए प्रचार थम गया है। दूसरे फेज के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव में जनसभा की। नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।