बिहार में अपना राजनीतिक भविष्य बनाने के गांव-गांव घूम रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। किशोर ने कहा है कि अब नीतीश का राजनैतिक अंत का समय बहुत निकट आ गया है। अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान मधुबनी पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। प्रशांत ने कहा, ‘नीतीश कुमार के भाषणों को को ध्यान से सुनिए। वह मंच पर खड़े होकर अपने अफसरों की खिल्ली उड़ाते हैं। राष्ट्रपति के सामने खड़े होकर भाजपा वालों को अपना दोस्त बता रहे हैं। बाद में इस बयान पर भी उनको सफाई देना पड़ा। प्रशांत ने आगे कहा, राष्ट्रपति मुर्मू के सामने जिस तरह से नीतीश भाषण दे रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वह अपने घर में भूजा खाते हुए लोगों से बात कर रहे हैं।