ओटावा: खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पन्नू जो बातें कह रहा है वह डराने वाली हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता है। उसने एयर इंडिया विमान को 19 नवंबर को उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में पन्नू सिखों को संबोधित करते हुए कहता है कि आप एयर इंडिया के विमान से 19 नवंबर को सफर न करें। अगर ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है।
खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपनी गीदड़भभकी दी है। उसने 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है। इसके अलावा उसने सिखों से इस दिन एयर इंडिया के विमान में सफर न करने की अपील की है।