जगदलपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि यदि वह कहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही जाति ‘गरीब’ है तब वह खुद को बार-बार ‘ओबीसी’ क्यों कहते हैं? गांधी ने शनिवार को बस्तर जिले के जगदलपुर जिला मुख्यालय में चुनावी रैली को संबोधित करते कहा कि भाजपा के नेता आदिवासियों को वनवासी इसलिए कहते हैं क्योंकि वह आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं उनकी जगह कहां होनी चाहिए। राज्य में 90 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।
राहुल गांधी ने जगदलपुर में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि अगर देश में एक जाति है तो खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं। बस्तर क्षेत्र में पहले चरण में विधानसभा के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं।