राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। आज सुबह से राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है। इसके कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है।
दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। राजधानी गैस चैंबर बन गई है। प्रदूषण के कारण खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार, 1 नवंबर की सुबह 336 दर्ज किया गया। इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गई। SAFAR-इंडिया के अनुसार, शहर का AQI रविवार (309) से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, AQI सोमवार को 322 और मंगलवार को 327 दर्ज किया गया था।