पाकिस्‍तानी ‘धोखे’ पर चीन आगबबूला, गुपचुप बीजिंग पहुंचे जनरल मुनीर

पाकिस्‍तानी ‘धोखे’ पर चीन आगबबूला, गुपचुप बीजिंग पहुंचे जनरल मुनीर

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख इस समय अजरबैजान के दौरे पर हैं लेकिन उनका विमान चीन और यूएई भी देखा गया है। यह कहना है कि पाकिस्‍तानी सेना के पूर्व मेजर जनरल आदिल राजा का जो इस समय सेना के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इमरान खान के करीबी आदिल राजा ने दावा किया कि जनरल मुनीर ने चीन और अमेरिका दोनों को डबल क्रॉस किया और इसका अब खुलासा हो गया है। इस धोखे से चीनी बहुत गुस्‍से में हैं और यही वजह है कि जनरल मुनीर उन्‍हें मनाने के लिए चीन के सीक्रेट दौरे पर गए हैं। उन्‍होंने कहा कि जनरल मुनीर के चीन दौरे को पाकिस्‍तानी मीडिया ने भी छिपाकर रखा हुआ है।

आदिल राजा ने कहा कि पाकिस्‍तान के रणनीतिक हथियार और मिसाइलें अप्रत्‍यक्ष रूप से चीन के नियंत्रण में हैं। आदिल ने कहा कि अफगान शरणार्थियों को निकालने और ग्‍वादर में अमेरिकी हस्‍तक्षेप से चीन बुरी तरह से भड़का हुआ है। इससे पाकिस्‍तान और चीन के बीच संबंध बहुत तनावपूर्ण दौर में पहुंच गए हैं। वहीं अमेरिका भी जनरल मुनीर की नीतियों से बहुत नाराज है। उन्‍होंने बताया कि ऐतिहासिक रूप से पाकिस्‍तानी सेना के जनरल अक्‍सर डबल क्रॉस करते रहे हैं और सुपर पावर के बीच खेल खेलते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *