नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। सत्तारूढ़ कांग्रेस यहां वापसी की पुरजोर कोशिश में है। चुनाव में कांग्रेस के मुद्दे और रणनीति क्या हैं, कौन उसका मुख्य चेहरा होगा, मुकाबले में पार्टी अपने प्रतिद्वंद्वियों को कैसे देखती है, इन तमाम पहलुओं पर मंजरी चतुर्वेदी ने कांग्रेस महासचिव, प्रदेश की प्रभारी और हरियाणा की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा से बात की।
पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे, वे हमारी सरकार ने पूरे किए। हमने कुछ वादे तो 24 घंटे में पूरे किए। किसानों की बात हो, न्याय योजना की बात हो, हमने चीजों को फौरन लागू किया। पिछले पांच सालों में CM भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया।