नई दिल्ली : पीएम मोदी ने इजरायल हमास युद्ध के बीच कहा कि है कि संघर्ष किसी के हित में नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि यह शांति का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया आज संकटों से जूझ रही है ऐसे में जंग किसी के हित में नहीं है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में संसदीय परंपरा में सुधार हुआ है। पीएम ने कहा कि समय के साथ देश में चुनाव प्रक्रिया में सुधार हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट एक प्रकार से दुनिया भर की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है। आप सभी प्रतिनिधि अलग-अलग संसदीय कार्यशैली के अनुभवी हैं। आपका इतने समृद्ध लोकतांत्रिक अनुभवों के साथ भारत आना हम सभी के लिए बहुत सुखद है।