तेल अवीव: इजरायल की सेनाएं (आईडीएफ) हमास के खिलाफ जंग में हेरॉन टीपी ड्रोन तैनात करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये वो ड्रोन हैं जो भारतीय सेनाओं की ताकत हैं और इस समय पाकिस्तान के साथ ही चीन बॉर्डर की निगरानी में लगे हैं। इजरायल ने ये ड्रोन जर्मनी को दिए हैं। बताया जा रहा है कि जर्मनी ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ अपने जवाबी हमले में इजरायल को दो हेरोन टीपी लड़ाकू ड्रोन का उपयोग करने की अनुमति दे दी है। इस जंग में अब तक मौतों का आंकड़ा करीब तीन हजार से ज्यादा हो गया है। सात अक्टूबर को हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था।
जर्मनी ने दो लड़ाकू ड्रोन किराए पर लेने का फैसला किया था। इसके लिए उसने 16 पायलटों को इजरायल भी ट्रेनिंग के लिए भेजा था। हमास के हमले की वजह से यह मिलिट्री ट्रेनिंग ड्रोन अब जर्मनी लौट रहे हैं।