नई दिल्ली: इंडिगो के कोफाउंडर और प्रमोटर रहे राकेश गंगवाल स्पाइसजेट में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। ईटीनाउ की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक गंगवाल स्पाइसजेट में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है और इस बारे में बातचीत एडवांस स्टेज में है। इंडिगो की ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन में गंगवाल की 13.23 फीसदी और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल की 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है। साथ ही उनके फैमिली ट्रस्ट की कंपनी में 13.5 परसेंट हिस्सेदारी है। स्पाइसजेट नकदी संकट समेत कई तरह की फाइनेंशियल चुनौतियों का सामना कर रही है और फंड्स की तलाश में है। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने इसी साल कंपनी को सर्विलांस में डाल दिया था।