मालदीव के चुनावी नतीजों से चीन ही नहीं पाकिस्‍तान भी खुश

मालदीव के चुनावी नतीजों से चीन ही नहीं पाकिस्‍तान भी खुश

इस्‍लामाबाद: चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव का चुनाव जीत लिया है। अब मालदीव की कमान मुइज्‍जू के हाथ में है। इस खबर से चीन तो खुश है ही साथ ही साथ पाकिस्‍तान में भी खुशी का माहौल है। देश के प्रधानमंत्री अनवार उन काकर से लेकर पूर्व मंत्री फवाद चौधरी तक मुइज्‍जू के साथ पाकिस्‍तान की तरफ से बधाई दे रहे हैं। लेकिन इस बधाई में वह भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलना नहीं भूले। फवाद की मानें तो मालदीव में नए राष्‍ट्रपति के बाद भारत की सेनाओं से देश को आजादी मिलेगी। इसके साथ ही उन्‍होंने पीएम मोदी का जिक्र भी विवादित तरीके से किया है।

पूर्व साइंस मिनिस्‍टर फवाद चौधरी ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री काकर की बधाई वाली ट्वीट को री-ट्वीट किया। इसी समय उन्‍होंने भारत और पीएम मोदी का जिक्र किया। फवाद ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मालदीव को भारतीय सेनाओं से मुक्त कराने के अपने वादे को निभाएंगे, मोदी की आधिपत्यवादी योजनाएं दुनिया के लिए खतरनाक हैं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *