हांगझाऊ: 19वें एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 12-0 से हरा दिया। भारत के लिए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक गोल दागा। इस जीत के साथ ही भारतीय मेंस हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल ए में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया। हालांकि टीम इंडिया अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया था।
भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किए और सिर्फ पांच गोल गंवाए। इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान को 16-0 से , सिंगापुर को 16-1 से, पाकिस्तान को 10-2 से और जापान को 4-2 से हराया था।