तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है। तेलंगाना राष्ट्र समिति TRS को अब भारत राष्ट्र समिति BRS के नाम से जाना जाता है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव इस वर्ष होंगे। चुनाव प्रचार शुरू हो गए है। तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है। राहुल गांधी ने कहा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोचते हैं कि वे राजा हैं और तेलंगाना उनका राज्य। उनकी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) भाजपा रिश्तेदार समिति की तरह है। कांग्रेस हमेशा संसद में भाजपा के खिलाफ खड़ी रही है। लेकिन केसीआर की पार्टी ने भाजपा की बी टीम की तरह काम किया है।