ओटावा: कनाडा खालिस्तान के कारण भारत का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विरोध करने में जुटा है। लेकिन उसकी एक भी कोशिश कामयाब नहीं हो रही है। शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग न्यूयॉर्क में क्वाड विदेश मंत्रियों की मीटिंग में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाने की कोशिश हुई। लेकिन अभी तक जापान इससे सहमत नहीं हुआ है। कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ बताया है।
क्वाड में जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और यूएस हैं। कनाडा भले ही इस ग्रुप में नहीं है, लेकिन इस मुद्दे को उठाने की कोशिश हो रही है। भारत इसके पक्ष में नहीं है और जापान भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ। जापान को भी लगता है कि क्वाड इस मुद्दे की चर्चा का मंच नहीं है। बताया जा रहा है कि क्वाड का जनादेश पूरी तरह से अलग है और विदेश मंत्रियों की मीटिंग सुरक्षित इंडो पैसिफिक क्षेत्र बनाने पर केंद्रित होगी।