सोना-चांदी के दाम घटेइंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के साथ वायदा कारोबार में मंदी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के दाम घटे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1930.90 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1917.40 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 23.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 60725 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 55600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 73175 व टंच 73375 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 60700 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 73400 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 825 रुपए प्रति नग रहा।
—
प्याज की बंपर आवक से मंडी में आवक-जावक प्रभावित
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में प्याज की बंपर आवक होने से मंडी में आवक-जावक प्रभावित रही। बाहरी राज्यों के लिए लदान नहीं हो सका। मंडी में प्याज की 1.50 लाख, लहसुन की 9 हजार व आलू की 6 हजार बोरी आवक हुई। आगरा तरफ से 8 गाड़ी आलू आया, जो 1000 से 1150 रुपए क्विंटल बिका। प्याज सुपर बेस्ट 1500 से 2100, बेस्ट 1500 से 1800 व गोल्टी 1700 से 1800, लहसुन ऊंटी क्वालिटी 13000 से 13500, देशी लहसुन 11500 से 12000, एवरेज 10000 से 11000, बारिक 7000 से 9000, चिप्स क्वालिटी का आलू 1200 से 1400 व ज्योति 1000 से 1200 रुपए क्विंटल बिका।