भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, इस मुकाबले को लेकर मौसम का अपडेट सामने आ रहा है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मोहाली में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तान में दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, आस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी पर होंगी। लेकिन, इस मुकाबले को लेकर मौसम का अपडेट सामने आ रहा है। आइये जानते हैं इस मैच के दौरान इंदौर के मौसम का हाल कैसा रहेगा?