आखिकार गायिका नेहा कक्कड़ ने दिल्ली में रोहनप्रीत सिंह से शादी कर लीl शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थेl गायिका नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को दिल्ली में एक पारंपरिक आनंद कारज समारोह के जरिये गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोगों ने भाग लिया। शादी के बाद अब एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन पंजाब में किया गया है।
नेहा और रोहनप्रीत ने विवाह से पहले के उत्सवों में अच्छा समय बिताया। उनकी हल्दी समारोह की तस्वीरें नेहा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘निहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी!’ यह जोड़ी तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रही थी।