महबूबा मुफ्ती के तिरंगा नहीं उठाने वाले बयान पर भाजपा ने उठाए सवाल

महबूबा मुफ्ती के तिरंगा नहीं उठाने वाले बयान पर भाजपा ने उठाए सवाल

भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के उस विवादित बयान पर फि‍र हमला बोला है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह तिरंगा तभी थामेंगी जब जम्‍मू-कश्‍मीर राज्य का झंडा बहाल हो जाएगा। भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि आश्‍चर्य है कि तथाकथित सेक्युलर लॉबी के लोग इस मामले पर क्यों शांत हैं। देश में कुछ भी होने पर आए दिन भाजपा के खिलाफ झंडा लेकर खड़ा हो जाने वाले लोग महबूबा मुफ्ती के इतने बड़े राष्ट्रविरोधी बयान पर खामोश हैं। यह इन लोगों के दोहरे मानदंड को दिखाता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने भारत के तिरंगे का जिस तरह से अपमान किया हम उसकी भर्त्सना करते हैं। तिरंगा देश का झंडा है और जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अविभाज्य अंग। हम बता देना चाहते हैं कि अब अनुच्‍छेद 370 बहाल नहीं होने वाली है। एक देश में दो निशान और दो प्रधान अब नहीं चलेंगे। वहां का अलग झंडा नहीं चलेगा। बता दें कि कल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि वे (Mehbooba Mufti) सत्‍ता में आने के दौरान भारत माता की जय कहते हुए शपथ लेती हैं लेकिन जब सत्ता से बाहर जाती हैं तो पाक की शपथ लेना शुरू कर देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *