काबुल में एक शिक्षा केंद्र पर शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सईद जामी ने कहा कि 13 शव बरामद हुए हैं और 30 घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई।
गृह मंत्रालय ने कहा- तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से किया इन्कार
गृह मंत्रालय ने कहा है कि आत्मघाती बम के कारण विस्फोट हुआ। हमले का निशाना कवसार-ए-दानिश शिक्षा केंद्र था। तालिबान के प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इन्कार किया है।
तलिबान ने सिंचाई बांध की निगरानी के लिए तैनात छह सुरक्षाकर्मियों की जान ली
दूसरी ओर तलिबान आतंकियों ने दक्षिण पश्चिम प्रांत निमरोज में कमाल खान हाइड्रो इलैक्ट्रिक एवं सिंचाई बांध की सुरक्षा के लिए तैनात छह सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी। राष्ट्रीय जल प्रबंधन प्राधिकार के प्रवक्ता निजाम खुपुल्वाक ने बताया कि बांध के पास हुए हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। तालिबान ने शुक्रवार शाम हमला किया था।