IPL 2020 के 42वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कुछ बदलाव किए। केकेआर ने सलामी जोड़ी के तौर पर इस बार शुभमन गिल के साथ नितीश राणा को भेजा। गिल तो जल्दी आउट हो गए, लेकिन नितीश राणा आखिर तक टिके रहे और उन्होंने मैच के दौरान अर्धशतक जड़ा। अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद मैदान पर उन्होंने एक जर्सी को दिखाया, जिस पर उनके ससुर का नाम लिखा था।
दरअसल, नितीश राणा ने जैसे ही दिल्ली के खिलाफ 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया तो एक खिलाड़ी डगआउट से एक जर्सी लेकर आया। आमतौर पर बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने के बाद अपने बल्ले को उठाता है, लेकिन नितीश राणा ने जो जर्सी मंगाई उसे सभी को दिखाया। उस जर्सी पर सुरिंदर लिखा था। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि उनके ससुर सुरिंदर मारवाह हैं, जिनका निधन शुक्रवार को कैंसर के चलते हो गया।