लंबे समय तक ब्याज भुगतान से बचने के लिए लोग लोन का प्री-पेमेंट करने के ऑप्शन खंगालते रहते हैं। EPF खाते में पड़ी रकम इसका एक विकल्प हो सकती है। हालांकि, क्या रिटायरमेंट फंड की रकम से होम लोन चुकाना सही है? ये इस पर निर्भर करता है कि दोनों में से किसकी ब्याज दर ज्यादा है।
ब्याज का अंतर और अपनी उम्र देखें
यदि होम लोन की ब्याज दर EPF के रेट से ज्यादा हो तो इसकी रकम से लोन का प्री-पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप करिअर के शुरुआती दौर में हैं तो भी ये विकल्प अपना सकते हैं, क्योंकि आपके पास पैसे जमा करने के लिए लंबा समय होगा।
90% तक राशि निकालने की अनुमति
EPFO होम लोन चुकाने के लिए जमा राशि का अधिकतम 90% निकालने की अनुमति देता है। इसके लिए 10 साल की सर्विस पूरी होनी चाहिए। ये भी ध्यान रखें कि होम लोन किसी राष्ट्रीय बैंक, रजिस्टर्ड को-ऑपरेटिव, नेशनल हाउसिंग बोर्ड जैसे संस्थाओं से लिया गया हो। होम लोन रीपेमेंट स्कीम के तहत EPFO मेंबर अपने अकाउंट से EMI चुका सकते हैं।