डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। टीम ने लगातार 12वीं बार अपनी प्रतिद्वंद्वी को ऑलआउट किया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान को 37.1 ओवर में चेज करना था टारगेट
अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए टारगेट 37.1 ओवर में चेज करना था, लेकिन अफगानिस्तानी टीम ऐसा नहीं कर सकी। पॉइंट टेबल में श्रीलंकाई टीम के खाते में चार अंक हैं। टीम ने टॉप टॉपर बनी, जबकि बांग्लादेश 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।