साफ-सुथरी सड़कें, रंग-बिरंगी लाइटिंग, सजे फ्लाईओवर, अंडरपास की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग, हरे-भरे गार्डन, सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर। ये दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली G20 समिट की तैयारी है। एयरपोर्ट से लेकर रास्ते, होटल और समिट का वेन्यू भारत मंडपम तक, सब सजा है।
G20 ग्रुप में शामिल 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि, 9 मेहमान देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति दो दिन के लिए दिल्ली में होंगे। ये पहला मौका है, जब इतने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री एक साथ भारत आ रहे हैं।
मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर होटल में खाने-पीने तक हर जगह देसी टच दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत सभी नेताओं को खाने में मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा, रागी से बनी डिश परोसी जाएंगी।