भारतीय टीम एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ का सामना करने के लिए होमवर्क पूरा कर मैदान में उतरने वाले हैं। ये बातें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को होने वाले महामुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं।
36 साल के भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि कुछ साल से वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। बात चाहे पिछले एशिया कप की हो या फिर टी-20 वर्ल्ड कप की दोनों में बाबर आजम की टीम ने दमदार खेल दिखाया है। वनडे में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कोई टीम ऐसे ही नंबर-1 नहीं बनती है। इसके पीछे काफी मेहनत होती है।