गदर-2 की निगाहें अब 500 करोड़ क्लब पर हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 482.45 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने गुरुवार को 8.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, फिर भी इसकी कमाई कम नहीं हो रही है।
दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की भी ग्रोथ अच्छी है। गुरुवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ की कमाई की। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने 67 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
500 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही गदर-2
तीसरे हफ्ते में भी गदर-2 ने शानदार कमाई की। तीसरे वीक में फिल्म ने 63.35 करोड़ की कमाई की। आज से वीकेंड भी शुरू हो गया है। रविवार तक फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
गदर-2 की कमाई देख ट्रेड पंडितों से लेकर साधारण जनता भी चकित है। किसी को अनुमान नहीं था कि फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े के आस-पास पहुंच जाएगी।