रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपवे लेटर में यह दावा किय है कि रमन सिंह की सरकार द्वारा राज्य को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जाने के बावजूद प्रदेश में 15 लाख से अधिक परिवारों के पास शौचालय नहीं हैं। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बघेल ने अपनी चिट्ठी में इसकी जांच कराने की भी मांग की है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस संबंध में चिंता जतायी है और वंचित परिवारों को यह लाभ मुहैया कराने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि बघेल ने शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपए प्रति परिवार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने नक्सल प्रभावित तथा दुर्गम क्षेत्रों में ऐसे शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।