सावन के आखिरी सोमवार यानी 28 अगस्त को हरियाणा के नूंह में दिनभर तनाव भरा माहौल रहा। विश्व हिंदू परिषद यहां ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ी थी। 31 जुलाई को यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़क गई थी। इससे यात्रा अधूरी रह गई। प्रशासन ने दोबारा उपद्रव होने के डर से यात्रा की परमिशन नहीं दी। इसके पीछे नूंह SP की ओर से दी गई 300 पेज की रिपोर्ट है।
प्रशासन ने सोमवार को 11 लोगों को शोभायात्रा की परमिशन दे दी थी। इससे पहले पुलिस की सिक्योरिटी में 51 लोगों को जलाभिषेक के लिए नलहरेश्वर मंदिर ले जाया गया। हालांकि, विश्व हिंदू परिषद इसे ब्रजमंडल यात्रा ही कह रही है।
सर्व हिंदू समाज के नाम से यात्रा की परमिशन मांगी, पर नहीं मिली
31 जुलाई की यात्रा के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने परमिशन ली थी। यात्रा पूरी नहीं हुई, तो सावन के आखिरी सोमवार को इसे पूरा करने का ऐलान किया गया। ऐलान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने किया, लेकिन यात्रा की परमिशन सर्व हिंदू समाज के नाम से मांगी गई।