शरद ने लगातार दूसरे दिन दोहराया- NCP नहीं टूटी:कुछ लोगों ने अलग राह पकड़ी है

शरद ने लगातार दूसरे दिन दोहराया- NCP नहीं टूटी:कुछ लोगों ने अलग राह पकड़ी है

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन अपनी बात दोहराते हुए कहा कि NCP में टूट नहीं हुई है। कोल्हापुर में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘NCP में कोई टूट नहीं हुई है, ये सही है। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल महाराष्ट्र के अध्यक्ष हैं। कुछ लोगों ने अलग राह पकड़ी है।’

शरद पवार ने मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ’31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक में 16 पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में किस तरह जाना है, बैठक में उस पर चर्चा होगी।’

शरद बोले- हमारे पास आओ नहीं तो जेल जाओ, यही BJP की भूमिका
शरद पवार ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा की भूमिका है- हमारे पास आओ, नहीं तो जेल जाओ। हसन मुशरिफ पर ED की कारवाई शुरू हुई थी, वो रुक गई। उन्होंने किससे बात की मुझे पता नहीं। मैं दमनकारी प्रवृत्ति का विरोध करूंगा, चाहे कितना भी जेल में डालो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *