एलन मस्क की स्पेस एजेंसी स्पेस-एक्स ने चार देशों के चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा है। उनके रॉकेट को स्थानीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। न्यूज एजेंसी ‘AP’ की रिपोर्ट के मुताबिक वो रविवार को स्पेस स्टेशन तक पहुंच जाएंगे।
इन्हें स्पेस स्टेशन तक पहुंचने में करीब 29 घंटे लगेंगे। इसके बाद वहां मौजूद 4 एस्ट्रोनॉट्स को वापस पृथ्वी पर लाया जाएगा। ये पहली बार था जब अमेरिका की तरफ से लॉन्च किए किसी स्पेसक्राफ्ट में चारों सीटों पर अलग-अलग देश के अंतरिक्ष यात्री बैठे थे। दरअसल, नासा के एस्ट्रोनॉट के अलावा डेनमार्क, जापान और रूस के अंतरिक्ष यात्री 6 महीने के मिशन के लिए स्पेस स्टेशन गए हैं।
2 एस्ट्रोनॉट्स की पहली उड़ान
इस कैप्सूल में सवार चार लोग मिशन कमांडर और नासा के अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री और मिशन पायलट एंड्रियास मोगेंसन, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री सातोशी फुराकावा और रूसी अंतरिक्ष यात्री कॉन्स्टेंटिन बोरिसोव हैं।