कृति सेनन को हाल ही में फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं जीत के दो दिन बाद शनिवार को कृति अपनी फैमिली के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने वहां परिवार के साथ मिलकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वह मंदिर में दर्शन करती, पैपराजी को बांटती और लोगों के बीच फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं।
परिवार के साथ मिलकर कृति ने मंदिर में की पूजा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कृति अपनी फैमिली के साथ मिलकर मंदिर के अंदर पूजा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने येलो सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा पहना है। वहीं उनकी बहन नूपुर सेनन फ्लोरल सूट में नजर आ रही हैं। कृति के साथ उनके पेरेंट्स भी दिखाई दे रहे हैं।