एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे रोजर बिन्नी-राजीव शुक्ला

एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे रोजर बिन्नी-राजीव शुक्ला

एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बिन्नी और राजीव शुक्ला श्रीलंका के पल्लेकेले में 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच में मौजूद रहेंगे। श्रीलंका से लौटने के एक या दो दिन बाद बिन्नी के साथ बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर जाएंगे। वे 4 से 7 सितंबर तक लाहौर में रहेंगे और इस दौरान वे एशिया कप के कुछ मैच देखेंगे।​​​​​​​

एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *