रूस के मिसाइल अटैक में यूक्रेन के 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 90 लोग घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज वेबसाइट अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अटैक यूक्रेन के चेर्निहीव शहर पर हुआ। जिन लोगों पर अटैक हुआ वो चर्च जा रहे थे। घायल हुए लोगों में 12 बच्चे और 10 पुलिस अफसर भी शामिल हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर अटैक का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है रूस ने एक और दिन को दुख और तकलीफ में बदल दिया। रूस के हमले में एक पॉलिटेकनिक यूनिवर्सिटी और एक थियेटर तबाह हुआ है। ये हमला तब हुआ जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने जंग को लीड कर रहे जनरल से मुलाकात की है।