यामी बोलीं- फिल्म की कमाई अब सफलता का पैमाना बना

यामी बोलीं- फिल्म की कमाई अब सफलता का पैमाना बना

फरवरी 2022 से लेकर अब तक यामी गौतम की पांच फिल्में थिएटर और OTT पर आई हैं। लेटेस्ट फिल्म OMG-2 है। यामी ने दैनिक भास्कर को बातचीत में कहा कि कलेक्शन के हिसाब से किसी फिल्म की क्वालिटी नहीं मापनी चाहिए।

यामी ने कहा कि आज कल साधारण लोग भी ट्रेड की भाषा बोलने लगे हैं। फिल्म अच्छी है या नहीं, यह उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तय किया जा रहा है।

आम जनता भी ट्रेड की भाषा बोलने लगी है
यामी ने कहा- मैं अपनी नई फिल्म के लिए ट्रेनिंग कर रही थी। तभी मेरी केयरटेकर मेरे पास आई। उसने कहा कि मैम, आपकी फिल्म बहुत अच्छी है, लेकिन कमाई तो दूसरी फिल्म (गदर-2) रही है। मैं हैरान रह गई। यह सभी बातें इंडस्ट्री वाले करते हैं, लेकिन अब आम जनता भी ट्रेड की भाषा बोलने लगी है।

फिल्म कितनी अच्छी है, बात उसकी नहीं हो रही है, बल्कि फिल्म कमा कितना रही है, चर्चा सिर्फ उसकी है। यह बहुत खतरनाक है। डर इस बात का है कि कहीं कलेक्शन ही फिल्म की क्वालिटी का पैमाना न बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *