टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेल ब्रांड ‘कैरेटलेन’ की 27.18% अतिरिक्त हिस्सेदारी 4,621 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया है। टाइटन के पास कैरेटलेन की 71.09% हिस्सेदारी पहले से ही है, जो इस डील के बाद बढ़कर टोटल 98.28% हो जाएगी।
कैरटलेन एक अनलिस्टेड प्राइवेट कंपनी है, जो ज्वेलरी बनाने और बेचने का काम करती है। यह कंपनी टाइटन की सब्सिडियरी भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरेटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के CEO मिथुन सचेती ने अपनी 27.18% हिस्सेदारी टाइटन को बेची है।
इसके बाद टाइटन ने कहा कि इस डील के सभी ट्रांजैक्शन रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद कैश बैलेंस और डेट के जरिए किए जाएंगे। फिलहाल, इस डील के पूरा होने के लिए केवल कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया का अप्रूवल बाकी है।
2018 के बाद सबसे बड़ी एग्जिट डील
साल 2018 में वॉलमार्ट ने 16 बिलियन डॉलर ( मौजूदा वैल्यू-13.35 हजार करोड़ रुपए) में फ्लिपकार्ट में 77% की हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद यह दूसरी सबसे बड़ी एग्जिट डील है, जिसमें मिथुन सचेती और उनकी फैमिली ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी टाइटन को बेच दी है।