टाटा कम्युनिकेशंस ने ₹991 करोड़ की लाइसेंस-फी-डिमांड को दी चुनौती

टाटा कम्युनिकेशंस ने ₹991 करोड़ की लाइसेंस-फी-डिमांड को दी चुनौती

टाटा कम्युनिकेशंस को टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट एंड एपीलेट ट्रिब्यूनल (TDSAT) से राहत मिली है। दरअसल, टाटा कम्युनिकेशंस ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के 991.5 करोड़ रुपए की लाइसेंस फी डिमांड को TDSAT में चुनौती दी है। कंपनी की याचिका पर TDSAT ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से अगली सुनवाई तक कोई भी कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

टाटा कम्युनिकेशंस ने फाइलिंग में दी जानकारी
इस बात की जानकारी टाटा कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार (18 अगस्त) को फाइलिंग में दी है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने 8 अगस्त 2023 के डिमांड लेटर में फाइनेंशियल ईयर 2006-07 और 2007-08 से संबंधित लाइसेंस फी के लिए कंपनी से 991.54 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। यह डिमांड इंटरनेशनल लॉन्ग-डिस्टेंस (ILD), इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) और नेशनल लॉन्ग-डिस्टेंस (NLD)से जुड़ी सर्विस को लेकर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *