18 अगस्त, 2008- बनाम श्रीलंका… विराट कोहली ने आज से ठीक 15 साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर (वनडे, टेस्ट, टी-20) में अब तक 501 मैच में 76 शतक की मदद से 25582 रन बनाए हैं।
15 साल के करियर में कोहली 22 गज की पिच पर 500 KM से ज्यादा दौड़े
विराट कोहली ने अपने 15 साल के करियर में क्रिकेट की पिच पर 510 किलोमीटर रनिंग की है। उन्होंने अपने रन के लिए 277 किमी दौड़ लगाई, जबकि अपने पार्टनर के लिए दौड़ते हुए 233 किमी की दूरी तय की। इनमें वही रन शामिल हैं जो उन्होंने दौड़कर बनाए, यानी इनमें बाउंड्री की दौड़ शामिल नहीं है।