दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर तीन साल पहले एक फिल्म ‘न्याय’ बनी थी। फिल्म की रिलीज के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। केके सिंह ने बेटे की प्राइवेसी हर्ट करने का मामला दाखिल किया है।
कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजा है। जुलाई 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट के ही सिंगल बेंच ने केके सिंह की याचिका खारिज कर दी थी। तब केके सिंह ने इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की। अब कोर्ट ने उनकी पुनर्विचार को संज्ञान में लिया है।
‘प्राइवेसी हर्ट करने का अधिकार किसी को नहीं’
जस्टिस यशवंत वर्मा और जस्टिस धर्मेश शर्मा ने सिंगल बेंच के फैसले को चैलेंज किया है। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स से इस मामले में जवाब भी मांगा है।
केके सिंह नहीं चाहते कि सुशांत पर बनी लोगों में फिल्म दिखाई जाए। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके वकील वरुण सिंह ने कोर्ट में कहा कि यह फिल्म सुशांत के अलावा उनके परिवार वालों की भी निजता का उल्लंघन करती है। किसी भी व्यक्ति को उनकी प्राइवेसी हर्ट करने का अधिकार नहीं है।