शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप:भारतीय मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता

शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप:भारतीय मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता

अजरबैजान के बाकू में हो रही शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस टीम में शिव नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा शामिल थे। भारतीय पुरुष टीम ने 1734 अंक हासिल किए। नरवाल ने सबसे ज्यादा 579, सरबजोत ने 578 और चीमा ने 577 अंक हासिल किए। वहीं जर्मनी की टीम 1743 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर रही।

जर्मनी की ओर से रॉबिन वॉल्टर ने 586, माइकल ने 581 और पॉल फ्रोहलिच ने 576 अंक हासिल किए। जबकि चीन 1749 अंकों के साथ टॉप पर रही। चीन की ओर से झांग बोवेन ने 587, लियू जुनहुई ने 582 और झीयू ने 580 अंक हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *