इजराइल जर्मनी को ऐरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने वाला है। रॉयटर्स के मुताबिक, ये डील 29 हजार करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। साथ ही ये इजराइल की अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस सेल होगी। ऐरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलिवरी 2025 से शुरू होगी जो 2030 तक पूरी होने की संभावना है।
ऐरो-3 मिसाइल सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक अलग होने वाले वॉरहेड की मदद से ये पृथ्वी के अटमॉस्फेयर के बाहर यानी स्पेस से भी बैलिस्टिक मिसाइल को रोक सकेगी। अमेरिका ने भी इस डील को मंजूरी दे दी है। दरअसल इस ऐरो-3 प्रोजेक्ट में अमेरिका इजराइल का पार्टनर है और इस डिफेंस सिस्टम को अमेरिका-इजराइल की मिसाइल डिफेंस एजेंसी ने मिलकर बनाया है।