इलेक्शन कमीशन ने NCP के शरद और अजित पवार गुट को पार्टी के नाम व ऑफिशियल सिंबल से जुड़े नोटिस का जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय और दे दिया है। शरद पवार गुट ने EC को पत्र लिखकर 4 सप्ताह का समय मांगा था। अब दोनों गुटों को 8 सितंबर तक नोटिस का जवाब देना होगा।
EC ने 27 जुलाई को अजित पवार और शरद पवार गुटों को नोटिस जारी किया था। इस पर 17 अगस्त तक जवाब मांगा गया था। कमीशन को 40 सांसदों, विधायकों और MLC के हलफनामों के साथ ही विद्रोही गुट के सदस्यों का भी प्रस्ताव मिला था।
विद्रोही धड़े ने अजित पवार को NCP चीफ चुना है।
शरद पवार की लीडरशिप वालेन गुट ने तब तक चुनाव आयोग के पास नहीं जाने का फैसला किया था जब तक कि EC विद्रोही समूह के दावों का संज्ञान नहीं ले लेता। 3 जुलाई को पवार गुटगु ने एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार समेत 9 NCP विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रस्ताव पेश किया था।