पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर फैसलाबाद में बुधवार को कट्टरपंथियों ने पांच चर्च आग के हवाले कर दिए। ईसाइयों के घरों में पहले लूटपाट की गई, इसके बाद उनमें भी आग लगा दी गई। कट्टरपंथी समूहों का आरोप है ये चर्च ईशनिंदा को बढ़ावा दे रहे थे।
पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ से बातचीत में ईसाई नेता इमरान भाटी ने कहा- हमारे पांच चर्च जला दिए गए। कम्युनिटी के लोगों के साथ मारपीट की गई। उनके घरों में लूटपाट के बाद आग लगा दी गई। दूसरी तरफ, एक पुलिस अफसर ने कहा- हमलावरों को शांत रखने के लिए बातचीत की जा रही है।
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें आरोपियों के चेहरे भी पहचाने जा सकते हैं। वीडियोज सामने आने के बावजूद अब तक पाकिस्तान की केयरटेकर गवर्नमेंट और फौज ने कोई बयान जारी नहीं किया है।