रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा की है। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम ने कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़छाड़ और अन्य अपराध करने के आरोपियों को राज्य में सरकारी नौकरियों नहीं मिलेगी। बघेल ने कहा, ”महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय ले रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।” सीएम ने पेंशन योजना की शुरुआत करने की बात कही।