यूरो कप चैम्पियन इंग्लैंड ने विमेंस फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 के अंतर से हराया। इंग्लैंड टीम पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। फाइनल में टीम का सामना स्पेन से होगा। मुकाबला रविवार को सिडनी के स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में दोपहर 3:30 बजे से होगा।
इंग्लैंड ने 62 मिनट तक बढ़त बनाए रखी
सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने फर्स्ट हाफ से ही अटैकिंग गेम खेला, जिसका फायदा उन्हें मिला और टीम ने 36वें मिनट में गोल स्कोर कर दिया। टीम से एला टून ने गोल किया। इस गोल के बाद इंग्लैंड ने लगातार बढ़त बनाए रखी।