छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर से 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों के नाम संदेश दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 नई घोषणाएं भी की हैं। जिसमें महिला सम्मान, छत्तीसगढ़िया लोगों को एक नए सम्मान से जोड़ना, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से खेल सम्मान, मछली पालन पशु पालन कुक्कुटपालन करने वालों को नए रोजगार सृजन माध्यम से जोड़कर सम्मान दिलाना जैसी कई घोषणाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’’ दिये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी एवं अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य के लिये, हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये और हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा। हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।