देश के उत्तरी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। पिछले 48 घंटों में हिमाचल में 55 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को शिमला के शिव मंदिर में लैंडस्लाइड से 25 लोग दब गए थे। रेस्क्यू अभी भी जारी है।
उधर, यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन भी समर हिल के पास क्षतिग्रस्त हो गई। लैंडस्लाइड के चलते 50 मीटर लंबा पुल बह गया, जिससे ट्रैक का एक हिस्सा हवा में लटक गया।
राज्य सरकार के मुताबिक, 24 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 14 अगस्त तक हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड के चलते अब तक 7,171 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अगले 48 घंटों में राज्य में कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। कांगड़ा, मंडी और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में 12 में से 11 जिलों में 857 सड़कें बंद हैं। 4,285 ट्रांसफार्मर और 889 जल आपूर्ति योजनाएं रुकी हुई हैं।
उधर, उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी नदियां उफान पर हैं। लगातार बारिश के कारण देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया।