यूरोप में सबसे लंबा और सबसे एक्टिव इटली का माउंट एटना ज्वालामुखी एक बार फिर से फट गया है। इससे निकलने वाली राख कई किलोमीटर तक फैल गई है। इसकी वजह से सिसिली शहर के कटानिया एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। यहां आने वाली फ्लाइट्स या तो कैंसिल हो गईं या उन्हें डायवर्ट किया गया है।
इसके अलावा सड़कों पर राख बिछी होने की वजह से प्रशासन ने 48 घंटों के लिए मोटरसाइकिल और साइकिलों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। कार का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी अधिकतम 30 किमी/घंटा की रफ्तार रखने का आदेश दिया गया है। फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे पैसेंजर्स को प्रतिबंध हटने के बाद भी स्टेटस चेक करके ही एयरपोर्ट के लिए निकलने की सलाह दी गई है।