पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के तोहफे बेचने और उन्हें चुनावी हलफनामे में डिक्लेयर न करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस्लामाबाद के सेशन्स जज ने खान को 3 साल सजा के साथ एक लाख रुपए (पाकिस्तानी करंसी) जुर्माना अदा करने का भी हुक्म दिया है। इसके साथ ही वो पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उन्हें अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन का पद भी छोड़ना होगा।
अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलिस जब इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची तो वो लंच कर रहे थे। उन्हें लंच बीच में ही छोड़कर पुलिस के साथ जाना पड़ा। PTI का आरोप है कि पुलिस ने खान के वकील को उनसे मिलने की मंजूरी नहीं दी है।