इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही ऐशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लिश पेसर्स के नाम रहा। मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की तिकड़ी ने शुक्रवार को टी-ब्रेक तक पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
दूसरे सेशन की समाप्ति पर स्टीव स्मिथ 40 और पैट कमिंस 1 रन पर नाबाद लौटे और टीम ने 186 रन बना लिए हैं। मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।
इससे पहले, इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए हैं।
ख्वाजा अर्धशतक चूके लंच पर नाबाद लौटे ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हो गए, जबकि मार्नस लाबुक्षेन 9 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के खेल की शुरुआत 61/1 के स्कोर से की।