वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ को अपने सब्जेक्ट की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में हस्बैंड-वाइफ के उतार-चढाव भरे रिश्ते की तुलना ऑशविट्ज़ कैंप में पीड़ित और मरने वाले यहूदियों से की गई है। इंटरनेशनल लेवल पर कई दर्शकों को यह सब्जेक्ट पसंद नहीं आया।
अब यहूदियों के साथ-साथ होलोकॉस्ट (नरसंहार) विक्टिम की बेहतरी के लिए काम करने वाले एक NGO ने बयान जारी कर फिल्म को प्राइम वीडियो से हटाने की मांग की है।
ऑशविट्ज़ कोई मेटाफर नहीं है
साइमन विसेन्थल सेंटर (SWC) नाम के इस NGO ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘ऑशविट्ज़ कोई मेटाफर नहीं है। यह इस बात का बेस्ट एग्जाम्पल है कि लोगों में बुराई करने की कितनी ताकत है।’