ताइवान और फिलिपींस में तबाही मचाने के बाद डोकसुरी टाइफून चीन पहुंच गया है। तेज बारिश और हवा के चलते चीन में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं, पावर लाइन कट गई हैं। यहां तक कि एक स्टेडियम की छत भी उखड़ गई है। 2016 के बाद डोकसुरी टाइफून चीन के तट से टकराने वाला दूसरा बड़ा तूफान है।
लोगों को इस तूफान के असर से बचाने के लिए चीन ने कई जगह स्कूलों, ऑफिस और दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डोकसुरी से अब तक 7 लाख 24 हजार लोग प्रभावित हो चुके हैं। जबकि 12 लाख 4 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इससे 60 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।